MP by-election 2020: स्टार प्रचारक का दर्ज छिनने पर Kamal Nath ने किया ये ऐलान | वनइंडिया हिंदी

2020-10-31 351

The Election Commission has taken a big action against former Madhya Pradesh Chief Minister and senior Congress leader Kamal Nath. The Election Commission has taken away the status of the star campaigner of the party from Kamal Nath, in fact, this action has been taken by the Commission on repeated violations of the code of conduct. Now Kamal Nath has reacted to the action of the Election Commission. He said that an attempt is being made to suppress my voice but I will go to campaign. No one can stop me

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से पार्टी के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है,दरअसल बार-बार आचार संहिता के उल्लंघन पर आयोग ने ये एक्शन लिया है. अब चुनाव आयोग की कार्रवाई पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं .फिर भी प्रचार करने जाऊंगा. मुझे कोई नहीं रोक सकता,

#MPByElection2020 #KamalNath

Videos similaires